Saturday, March 28, 2020

जीवन एक संघर्ष



जीवन और एक इंसान का बहुत ही संघर्ष से भरा होता है। अनुभवो की शृंखला ही होती है जीवन । यहा जीवन जीने की निश्चित ऐसी व्याख्या करने से जीवन का हमे अर्थ कोई क्या समज कर बताएगा वो तो बतानेवाले के अनुभव का एक जाखिला होता है। हर एक व्यक्ति के समान घटना पर अलग अलग अनुभवो का भंडार हो सकता है ।या फिर जीवन को  मृत्यु तक सीमित रख उस अनुभवो पर आधारित तथ्यो पर संचलित करना ,और उसको परिणाम पर खड़ा होना भी अन्याय हो सकता है। जीवन मे मृत्यु तो एक अध्याय है ऐसे अनेकों अध्याययो का जखीरा और उस पर होने वाले परिणामो को देखना और निष्कर्ष लगाना भी संपूर्ण जीवन का एक सार है।
   जीवन एक कभी भी खत्म न होने वाली गुत्थी है। मै अपने स्वानुभवों से और मेरे गुरु से प्राप्त ज्ञान पर आधारित जीवन रहस्यो को खोलने की कोशिश करूंगा।
   अगर आपको जीवन के कुछ रहस्यो को सुलजाना है तो सवाल भेज सकते है।

No comments:

Post a Comment